Ind vs Eng Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज पर सभी की नजरे बनी हुई है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच पूरा हो चुका है जिसमें इंग्लैंड ने भारत को हराकर टेस्ट सीरीज की शुरुआत शानदार की है। जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन ने टीम इंडिया को चिढ़ाने की कोशिश की जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने करारा जवाब दिया है।
माइकल वॉन ने वसीम जाफर को चिढ़ाया
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज की जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को टैग करते हुए लिखा “ इवनिंग वसीम जाफर, उम्मीद करता हूं आप ठीक होंगे। 1-0” जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी उन्हें करारा जवाब दिया और उन्होंने माइकल वॉन की एक तस्वीर शेयर की जब वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी देखकर हैरान रह गए थे इसके बाद वसीम जाफर ने लिखा “मुझे खुशी है कि एक युवा भारतीय टीम ने आपको इस तरह से परेशान कर दिया। जीत का आनंद लें माइकल, हम कमबैक करेंगे।”
Evening @WasimJaffer14 .. Hope you are ok .. #1-0
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 24, 2025
4-0 से जीत सकता है इंग्लैंड
इसके बाद इंग्लिश टीम के क्रिकेटर माइकल वॉन भी कहां पीछे रहने वाले थे। माइकल वॉन में फिर से जवाब देते हुए लिखा “अब 4-0 भी हो सकता है वसीम।”
Happy that a young Indian team got you worried like this. Enjoy the win Michael, we’ll be back. #ENGvIND https://t.co/8bxwlt72bv pic.twitter.com/1elqNXVgxV
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 24, 2025