Home देश जूतो की माला पहनाई, जीप की बोनट पर बैठाकर पुलिस ने चोर...

जूतो की माला पहनाई, जीप की बोनट पर बैठाकर पुलिस ने चोर को पूरे शहर में घुमाया, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक को पुलिस आधे कपड़े उतार कर हथकड़ी लगाई और जीप की बोनट पर बैठाकर शहर की सड़कों पर घूमती हुई नजर आ रही हैं।

Jammu Viral Video

Jammu Viral Video: जम्मू कश्मीर से एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया है जहां पर एक कथित चोर को जूते की माला पहनाकर उसे पुलिस जी की बोनस पर बैठकर पूरे शहर में घुमाया गया। जिसने इस घटना को देखा उसने खाकी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद खाकी पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना की जांच भी हो रही है।

कपड़े उतरवा कर पूरे शहर में घुमाया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक को पुलिस आधे कपड़े उतार कर हथकड़ी लगाई और जीप की बोनट पर बैठाकर शहर की सड़कों पर घूमती हुई नजर आ रही हैं। कई लोग पुलिस की कार्यवाही पर तालियां भी बज रहे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी कश्मीर का रहने वाला है और उसे नशे की हालत में पकड़ा गया। आरोपी प्रारूप है उसने एक अस्पताल के पास एक शख्स के 40 हजार चोरी किए थे। जब पीड़ित ने आरोपी का पीछा करना चाहा तो उसने चाकू से हमला करने की कोशिश कर दी। स्थानीय युवकों ने भी आरोपी को पकड़ने में मदद की और बाद में उसके हाथ रस्सी से बांध दिए और जूते की माला पहनकर पुलिस वाहन की बोनट पर बैठाकर उसे थाने ले जाया गया।

पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने उठाए सवाल

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा,” यह न्याय नहीं जंगल राज है पुलिस कैसे किसी को सार्वजनिक रूप से अपमानित कर सकती है। वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, “संविधान का अनुच्छेद 21 कहता है कि हर नागरिक को गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार है फिर इस तरह की अमानवीय कार्रवाई कैसे जायज है।” वही इस मामले पर जम्मू कश्मीर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना की निंदा की है।

Read More-रुद्रप्रयाग में हुआ बड़ा हादसा , तीन लोगों की मौत, 7 लापता

Exit mobile version