Wednesday, December 3, 2025

Ind vs Eng: भारत के कम बैक के बाद घबराया इंग्लैंड, पूर्व क्रिकेटर बोले ‘मुझे डर है कि…’

Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर पहले ही टेस्ट मैच में 5 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर इंग्लिश टीम के होश उड़ा दिए हैं। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरा टेस्ट मैच में 336 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड को मिली जीत के बाद इंग्लिश टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान ने अपनी ही टीम पर भड़ास निकाली है।

इंग्लिश टीम पर भड़के माइकल वॉन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ मिली हार पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा “ईमानदारी से कहें, तो इस हफ्ते इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे दिन चार घंटे के खेल को छोड़कर, जिसमें हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की। भारत ने इंग्लैंड पर पूरी तरह से दबदबा बनाया। यह ऐसा प्रदर्शन था, जिसने मुझे बहुत चिंतित किया। मुझे डर है कि इंग्लैंड ने पहले मैच को टेस्ट क्रिकेट खेलने के तरीके के पूर्ण प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने पहले टेस्ट के दौरान जीत में शानदार स्किल दिखाई, लेकिन इसमें काफी हद तक भाग्य भी शामिल था। इंग्लैंड की टीम एजबेस्टन आई और सोचा कि उन्हें सबकुछ उसी तरह करना चाहिए, लेकिन यह उल्टा पड़ गया।”

336 रनों से मिली हार

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सभी युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं जहां पर भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में खेला है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आकाशदीप के अलावा मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से हरा दिया है।

Read More-क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को डेट कर रही ईशा गुप्ता? रिलेशनशिप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img