Eng vs Ban: इंग्लैंड क्रिकेट टीम की शुरुआत वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी नहीं रही है। क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनकहार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दे कि वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 10 अक्टूबर को खेला है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 137 रनों से हरा दिया है।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बनाया विशाल स्कोर
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान ने बांग्लादेश के खिलाफ 140 रनों की विस्फोटक पारी खेली है इसके अलावा जॉनी बेरिस्टो ने भी 52 रन बनाकर शानदार अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा जो रूट की 80 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 364 रनों का विशाल स्कोर बनाया है।
England step up in Dharamsala to garner their first #CWC23 win ⚡#ENGvBAN 📝: https://t.co/DIx6z6HF4n pic.twitter.com/NmXFDkWjaQ
— ICC (@ICC) October 10, 2023
137 रनों से बांग्लादेश को मिली हार
365 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 27.2 ओवरों में 227 रन बनाकर ऑल आउट हो गई हैं। जिस कारण इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 137 रनों की शानदार जीत हासिल की है। इस दौरान बांग्लादेश के लिए ओपनर बल्लेबाज लिटन दास ने कुछ समय तक इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया और 66 गेंद में 76 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जीत पाए। इस दौरान इंग्लैंड टीम के लिए रॉस टॉपली ने 4 विकेट लिए हैं।