Delhi Capitals: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को नीलामी से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स ने रिलीज कर दिया था जिस कारण केएल राहुल लखनऊ की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे इसके बाद नींद आने के दौरान केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल ने खरीद लिया। लोगों को लग रहा था कि केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी करेंगे लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की रेस में इस खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है।
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल काफी लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 से पहले कप्तान घोषित कर सकता है आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी करते हुए अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं हालांकि अभी तक कप्तानी को लेकर दिल्ली की तरफ से कोई भी आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।
लखनऊ की कप्तानी कर चुके राहुल
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी करते आए हैं लेकिन अब ऋषभ पंत लखनऊ में चले गए हैं और लखनऊ से केएल राहुल दिल्ली में आ गए हैं। केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तानी करते थे। जिस कारण केएल राहुल भी दिल्ली के पास कप्तान के रूप में विकल्प हैं। केएल राहुल की कप्तानी का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है और वह शानदार खिलाड़ियों में से एक है।
Read More-चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन नहीं कर पा रही BCCI? नवजोत सिंह सिद्धू ने निकाली भड़ास