Monday, January 26, 2026

रोहित-विराट के बिना भी टीम इंडिया से डरे कप्तान बेन स्टोक्स, कहा ‘भारत के पास टैलेंट का भंडार है…’

Ind vs Eng Test Series: रोहित शर्मा ने आईपीएल के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था जिसके कुछ दिन बाद ही विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट अलविदा कह दिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के सबसे अनुभव भी बल्लेबाज थे रोहित और विराट के संन्यास के बाद टीम इंडिया पहली बार इंग्लैंड दौरे पर आई हुई है। पहले टेस्ट में से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।

टीम इंडिया को लेकर क्या बोले बेन स्टोक्स?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स में रोहित शर्मा विराट कोहली के बिना टीम इंडिया का सामना करने को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा “उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे. बेन स्टोक्स ने कहा, ‘कौन नहीं खेल रहा है, इस बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है। इसका मतलब यह नहीं है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज आसान होने वाली है। पूरी दुनिया जानती है कि क्रिकेट पावरहाउस (भारत) में कितना टैलेंट है। सिर्फ इसलिए कि वे लोग (रोहित, विराट या अश्विन) नहीं खेल रहे हैं और इस वजह से उनके खिलाफ खेलना कम चुनौतीपूर्ण होगा, तो यह गलत है। भारत में टैलेंट का बहुत बड़ा भंडार है।”

टीम इंडिया के पास अभी भी ताकत है- कप्तान बेन स्टोक्स

इसके बाद आगे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा “मैंने आईपीएल में उन खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताया है, इसलिए मैं पहले से उन्हें जानता हूं। भले ही भारत अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों के बिना खेल रहा हो, लेकिन उनके पास अभी भी काफी ताकत है।” इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में ज्यादातर युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

Read More-‘इस पर हमारे बल्लेबाज मिथुन की तरह डांस करेंगे…’ लीड्स पिच पर हरी घास देख घबराए भारतीय फैंस, देखें रिएक्शन

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img