Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट का अगला मुकाबला कल 23 जनवरी से शुरू होने वाला है जहां पर जम्मू कश्मीर का सामना मुंबई की टीम से होगा मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे करने वाले हैं अजिंक्य रहाणे को मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है मुंबई टीम में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल खेलते हुए नजर आने वाले हैं। यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी खेलने पर बड़ा बयान दिया है।
अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अजिंक्य रहाणे को कप्तान चुना है। अजिंक्य रहाणे ने कहा “यह ज्यादा जरूरी है कि उनमें अभी भी (रन बनाने की) भूख है। मुझे यकीन है कि वे अच्छा परफॉर्म करेंगे। उन्होंने कल नेट सेशन में अच्छी बैटिंग की है। मुझे रोहित पर यकीन है। वे काफी रिलैक्स होकर खेलते हैं। वे खेल को अच्छी तरह से समझते हैं। किसी को भी यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है।”
प्रैक्टिस कर रहे रोहित शर्मा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेलने का फैसला लिया है और वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।