‘ओए इधर आ… क्या बोला तू…’अफ्रीकन फैंस ने की कंगारुओं की हूटिंग, तो फैन से भिड़ गया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत के करीब नज़र आ रही है इस दौरान जब साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलियाई टीम की हूटिंग करते हैं तब ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी भड़क जाता है।

148
Viral video

Aus vs Sa Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जगह बनाई थी जिस कारण साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जहां पर साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत के करीब नज़र आ रही है इस दौरान जब साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलियाई टीम की हूटिंग करते हैं तब ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी भड़क जाता है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आया गुस्सा

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला तो पूरी दुनिया की नजरे है और भारी संख्या में स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ी डगआउट जा रहे होते हैं। तभी साउथ अफ्रीका का एक फैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की खराब फार्म पर हूटिंग करने लगता है। जिससे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्कस लाबुशेन फैन से भिड़ गए। जिस पर वह फैन से कहते हैं कि “ओए इधर आ…क्या बोला तूने?”

जीत के करीब साउथ अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहा है ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 212 रन की स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों ने 138 रन के स्कोर पर रोक दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 207 रन बनाए जिस कारण दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला है तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के हाथ में 8 विकेट थे और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी।

Read More-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता बनी साउथ अफ्रीका, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धोया