Wednesday, December 31, 2025

पाकिस्तान के घर में घुसकर बांग्लादेश रचेगा का इतिहास! पहली बार जीतेगा टेस्ट सीरीज

Pak vs Ban: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान में नजर आ रही है। क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने गई है और पाकिस्तान में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था जिसके बाद दूसरे मुकाबले में भी बांग्लादेश अब जीत के करीब पहुंच रहा है इसी के साथ बांग्लादेश है इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच चुका है।

बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए 143 रन

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 274 रन बनाए थे जिसके जवाब में पहली पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाज 262 रन बना पाए। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पाकिस्तान के सभी बल्लेबाज 172 रनों की स्कोर पर ऑल आउट हो गए। जिस कारण बांग्लादेश को जीत के लिए 151 ओवर में 185 रनों का लक्ष्य मिला है। दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश में बिना कोई भी विकेट खोए 42 रन बना दिए। अब पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 143 रनों की जरूरत है और बांग्लादेश के पास सभी विकेट भी मौजूद हैं।

इतिहास रच सकता है बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बहुत ही खराब रहा है साल 2002 से अभी तक बांग्लादेश में पाकिस्तान पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। लेकिन अब पाकिस्तान में घुसकर बांग्लादेश टीम इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंच चुकी है। बांग्लादेश ने पहला मुकाबला 10 विकेट से जीता था अगर दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश टीम जीत जाती है तो पहली बार बांग्लादेश टीम टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराएगी।

Read More-मुंबई लौटी हार्दिक पांड्या की एक्स पत्नी नताशा स्टेनकोविक, शेयर किया पहला पोस्ट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img