Ind vs Eng: इंग्लैंड गाड़ी पर भारतीय क्रिकेट टीम युवा खिलाड़ियों के साथ गई हुई है जहां पर टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों के साथ तहलका मचा रही है। पहले टेस्ट मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा कारनामा हुआ है जब टीम इंडिया ने एक टेस्ट मैच में 1000 से ज्यादा रनों का आंकड़ा पार किया हो।
भारत ने बनाए 1014 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में दोनों पारियों में मिलाकर 1014 रन बना दिए। इसी के साथ यह भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है क्योंकि इससे पहले क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम ने कभी भी एक टेस्ट मैच में 1000 रन नहीं बनाए। लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में ही इस रिकार्ड को बना दिया। जहां पर टीम इंडिया ने 21 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। क्योंकि इससे पहले साल 2004 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में 867 रन बनाए थे जो भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।
India in control as England stare at a mammoth final-day challenge 🏏#WTC27 #ENGvIND 📝: https://t.co/Av3A67xTry pic.twitter.com/oFnid225kV
— ICC (@ICC) July 5, 2025
गिल ने ठोके 430 रन
भारतीय टीम ने जहां पर दोनों पारियों में मिलाकर 1014 रन बनाए हैं तो वहीं भारतीय कप्तान शुभमन ने इस मुकाबले में अकेले दम पर दोनों पारियों में 430 रन बनाए हैं। क्योंकि पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन बनाए थे जिसमें एक कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया। जबकि दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 161 रन बनाए।