ICC ODI Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पूरे वनडे विश्व कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे हैं। आपको बता दे कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है।
कोहली की हुई टॉप 3 में एंट्री
आईसीसी के ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 826 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। वन डे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम 824 पॉइंट के साथ है। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली तीसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली के पास 791 पॉइंट हो गए हैं। विराट कोहली को शानदार बल्लेबाजी के कारण वनडे विश्व कप 2023 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया है। वहीं चौथे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर 759 पॉइंट हासिल कर लिए हैं। रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बहुत ही शानदार शुरुआत दिलाई थी हालांकि वह भारतीय टीम को विश्व कप नहीं जीत पाए हैं और टीम इंडिया को फाइनल में हार देखनी पड़ी है।
सिराज से छिना नंबर वन का ताज
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में गेंदबाजी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नुकसान हुआ है मोहम्मद सिराज पहले पायदान से हटकर 699 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। क्योंकि पिछले कुछ मैचों में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज 741 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 703 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Read More-IPL 2024 से पहले LSG को लगा बड़ा झटका, KKR में शामिल हुए गौतम गंभीर