PBKS vs CSK: कल आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में 8 अप्रैल को शाम को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ है जहां पर पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई के खिलाफ 18 रन से जीत दर्ज की है। जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पर जुर्माना लगाया है ग्लेन मैक्सवेल ने मैच के दौरान बीसीसीआई के इस नियम का उल्लंघन किया था।
मैक्सवेल पर लगा जुर्माना
पंजाब किंग्स टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को सजा सुनाते हुए आईपीएल के द्वारा बड़ी जानकारी साझा की गई है। जिसमें आईपीएल ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा “पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर मंगलवार को न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डिमेरिट अंक भी अर्जित किया गया है। ग्लेन मैक्सवेल ने अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान फिक्स्चर और फिटिंग का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।”
18 रन से चेन्नई को हराया
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था जिसके बाद पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना दिए। इस दौरान प्रियांश आर्य पंजाब के लिए धमाकेदार शतक लगाया। फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना पाए जिस कारण पंजाब ने 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया।
Read More-पहले CSK और KKR अब MI को RCB ने घर में घुसकर धोया, आईपीएल में दूसरी बार हुआ ये कारनामा