Champions Trophy 2025: ग्रुप ए में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमी फाइनल में जगह बना ली है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए ग्रुप बी की रेस रोमांचक होती जा रही है। बीते दिन कल 26 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड कामना सामना हुआ जहां पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा उलदर करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया और चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ इंग्लैंड
अफगानिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच हुए मुकाबले में अफगानिस्तान ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है जहां पर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया है इसी के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियन ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद जो रूट और कप्तान जोस बटलर बहुत ही ज्यादा निराश नजर आए इस दौरान जो रूट और जोस बटलर को रोते हुए भी देखा गया और उनकी आंखों में आंसू निकलते हुए नजर आ रहे थे।
ENGLAND ARE OUT OF THE CHAMPIONS TROPHY !!🤯 pic.twitter.com/sCWWiPG7vw
— 🏏CricketFeed (@CricketFeedIN) February 26, 2025
8 रन से जीता अफगानिस्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी की गई और इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 325 रनों का स्कोर बना दिया। जिसके जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी बल्लेबाज अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे 317 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गए। जिस कारण अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 8 रन से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हरा दिया और चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।