Hina Khan: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हिना खान बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही है हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। हिना खान के ठीक होने की दुआ उनके फैंस लगातार कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान हिना खान ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और अपने काम पर भी फोकस कर रही हैं। वही अभी से बीच हिना खान ने कुछ तस्वीरें शेयर कर दिया जिसमें हिना खान ने दिखाया कि इस मुश्किल घड़ी में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल उनका किस तरह से ख्याल रखते हुए नजर आ रहे हैं। हिना खान की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
मुश्किल घड़ी में हर कदम पर साथ खड़े रहे बॉयफ्रेंड रॉकी
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इनमें रॉकी एक्ट्रेस को खाना खिलाने से लेकर उनका मसाज करते हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में हिना खान सोफे पर आराम से रॉकी की गोद में लेटी हुई है। एक तस्वीर में वही राॅकी उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाने दिख रहे हैं। एक वीडियो में रॉकी हिना के चेहरे पर क्रीम लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में वह सोफे पर अपनी गर्लफ्रेंड हिना खान के पैर दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
रॉकी ने भी मुंडवा डाले बाल
हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि,’जब मैंने अपना सर मुड़वाया तो उसने अपना सिर मुड़वा लिया और उसने उन्हें तभी बढ़ने दिया जब मेरे बाल वापस बढ़ने लगे। उसे आदमी के लिए जो मेरी आत्मा की देखभाल करता है उसे आदमी के लिए जो हमेशा कहता है कि मैंने तुम्हें पा लिया है। उस आदमी के लिए जो हमेशा मेरे साथ है, भले ही हार मानने की सौ वजहें हो इस निस्वार्थ आदमी के लिए जो भी सिर्फ टिके रहना जानता है।’