भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से इस साल की शुरुआत में तलाक लेने वालीं डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि इस बार मामला उनके निजी रिश्तों से नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसा मैसेज शेयर किया है, जिससे फैंस कयासों में पड़ गए हैं। इस पोस्ट में उन्होंने खुलकर धनश्री के लिए सपोर्ट दिखाया है। देविशा ने लिखा कि “किसी का जज करना आसान है, लेकिन उसके दर्द को समझना बहुत मुश्किल।” इसके बाद लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे कि आखिर उन्होंने यह पोस्ट किस संदर्भ में डाला।
तलाक के बाद से लगातार सुर्खियों में धनश्री
धनश्री और चहल की शादी बॉलीवुड फिल्मों जैसी लाइमलाइट में रही थी, लेकिन अचानक तलाक की खबर ने सभी को चौंका दिया था। इसके बाद से ही धनश्री अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार होती रही हैं। कभी उनके डांस वीडियो, तो कभी उनके स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर लोग उन्हें निशाना बनाते हैं। ऐसे में देविशा का यह कदम फैंस को हैरान कर गया, क्योंकि आमतौर पर क्रिकेटरों की पत्नियां आपसी मामलों पर सार्वजनिक बयान देने से बचती हैं। कई यूजर्स का कहना है कि यह पोस्ट सीधे-सीधे धनश्री के लिए लिखा गया है, जबकि कुछ का मानना है कि यह महज एक सामान्य मोटिवेशनल मैसेज है।
फैंस की प्रतिक्रियाओं से और बढ़ी हलचल
देविशा के इस कदम के बाद से ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोग देविशा की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने मुश्किल दौर से गुजर रही धनश्री का हौसला बढ़ाया। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि ऐसे पोस्ट से चर्चाओं को और हवा मिलती है, जिससे विवाद बढ़ सकता है। हालांकि, अब तक न तो धनश्री और न ही देविशा ने इस पर कोई सीधा बयान दिया है। लेकिन यह बात तय है कि इस पोस्ट ने क्रिकेट और ग्लैमर वर्ल्ड के फैंस का ध्यान खींच लिया है और आने वाले दिनों में इस पर और प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं।