Friday, January 23, 2026

Liquor Scam: ‘आप’ सांसद संजय सिंह को नहीं मिली राहत, 27 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने सांसद संजय सिंह को अब 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, सांसद ने दिल्ली में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। संजय सिंह ने ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई रिमांड को भी चुनौती दी है। आपको बता दें कि बीते 4 अक्टूबर को शराब घोटाला मामले में ईडी ने घंटों पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

उधर, प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि सांसद संजय सिंह ने अब समाप्त हो चुकी दिल्ली शराब नीति को तैयार और लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसका उद्देश्य कथित तौर पर कुछ शराब निर्माताओं, थोक और खुदरा विक्रेताओं को आर्थिक लाभ पहुंचाना था।

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को उनके आवास पर केंद्रीय एजेंसी की तलाशी के बाद 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था। 5 अक्टूबर को उन्हें 10 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया था। संजय सिंह की रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी।

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने संजय सिंह को पांच दिनों की ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। रिमांड के दौरान संजय सिंह से पूछताछ हुई तो वहीं दूसरी ओर उनके करीबियों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ ईडी ने विवेक त्यागी और सर्वेश मिश्रा को समन जारी कर पूछताछ की।

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img