परेशानी आने से पहले घर में होने लगती है ये घटनाएं, मिलते हैं संकेत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर दूध गर्म करते समय बार-बार जमीन पर गिर रहा है तो अशुभ माना जाता है। दूध का संबंध मां लक्ष्मी से बताया गया है। कहा जाता है कि दूध और दूध से बनी मिठाई का भोग मां लक्ष्मी को लगे तो बहुत जल्द प्रसन्न हो जाती हैं।

96
astro

Maa Lakshmi Tips: भविष्य में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं की जानकारी हमें पहले से ही मिल जाती है। कभी-कभी हमें ऐसे संकेत मिलते हैं जिन्हें हम समझ तो नहीं पाते हैं लेकिन आने वाली परेशानियों के बारे में यह संकेत हमें सचेत कर देते हैं। अगर इन संकेतों को समय पर जान ले तो आने वाली परेशानियां थोड़ी कम हो सकती हैं। शास्त्रों में शुभ और शुभ संकेत का जिक्र किया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ में धन आने से पहले भी तमाम तरह के संकेत मिलते हैं और जाने से पहले भी कई तरह के संकेत मिलते हैं। आईए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि अगर कोई परेशानी आने वाली होती है तो कौन-कौन से संकेत आपको मिलते हैं।

दूध का बार-बार गिरना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर दूध गर्म करते समय बार-बार जमीन पर गिर रहा है तो अशुभ माना जाता है। दूध का संबंध मां लक्ष्मी से बताया गया है। कहा जाता है कि दूध और दूध से बनी मिठाई का भोग मां लक्ष्मी को लगे तो बहुत जल्द प्रसन्न हो जाती हैं। अगर बार-बार दूध उबालने के दौरान दूध गिर रहा है तो थोड़ा सावधानी बरतें और माता लक्ष्मी जी से माफी मांग ले हैं।

मनी प्लांट का सूखना

अगर आपके घर में मनी प्लांट लगा है और वह सूखने लगा है तो समझ लेना की कोई बड़ी परेशानी आपके घर में आने वाली है। बार-बार मनी प्लांट का सूखना अशुभ संकेत देता है। मनी प्लांट जब हरा भरा होता है तो घर में पैसों की कमी नहीं होती है।

गहनों का गिरना या चोरी हो जाना

कहते हैं कि सोना-चांदी को जाना बहुत ही अशुभ माना जाता है। अगर आपके गहने चोरी होते हैं या फिर खो जाते हैं तो यह माना जाता है की माता लक्ष्मी आपसे नाराज हैं। इस दौरान आपको अपने सामान की विशेष सुरक्षा करनी चाहिए।

घर में नल का टपकना

वास्तु शास्त्र के अनुसार नल का टपकना भी बहुत अशुभ माना गया है ऐसे में अगर आपके घर की किचन, बाथरूम या पानी की टंकी से पानी टपक रहा है तो समय रहते इसे सही करवा ले यह बहुत ही अशुभ माना जाता है। इसे नजरंदाज बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

Read More-पितरों को प्रसन्न करने के लिए बहुत खास है ये 15 दिन, पितृ पक्ष में नहीं होंगें ये शुभ काम