Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एसडीएम गुलाब चंद्र ने हर्रैया तहसील के लेखपाल रविराज चौधरी को विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने व क्षेत्र की जनता की समस्या ना सुनने के आरोप में निलंबित कर दिया है। लगातार उनकी शिकायत आ रही थी। निलंबन काल में आरोपी लेखपाल को तहसील के भूलेख कार्यों में संबद्ध किया गया है। एसडीएम गुलाब चंद्र ने शनिवार को एक्शन लेते हुए जानकारी दी है कि लेखपाल पर मोबाइल बंद रखना, निर्देशों का अनुपालन न करने, तहसील में बिना किसी सूचना के गायब रहने के तमाम आरोप लगे हैं।
सुधरने की दी गई थी हिदायत
निलंबित करने से पहले लेखपाल को सुधारने की हिदायत भी दी गई लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। इसके बाद एसडीएम ने लेखपाल के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लेते हुए निलंबित कर दिया है।
Read More-मऊ में गरजे CM योगी, कहा-‘जो हथियार लहराते थे वो आज जान की भीख मांग रहे हैं’