Tuesday, December 2, 2025

दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा: आतंकी दानिश के फोन से मिले ड्रोन और हथियारों से जुड़े अहम सबूत

जांचकर्ताओं ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में आतंकी दानिश के मोबाइल फोन की गहन जांच की है। पुलिस ने फोन से डिलीट की गई हिस्ट्री, फोटो, वीडियो और ऐप डेटा रिकवर किया। इन सबूतों में यह सामने आया कि दानिश ड्रोन तकनीक और हथियारों के इस्तेमाल के लिए सक्रिय रूप से योजना बना रहा था। जांच के दौरान यह भी पता चला कि उसने ड्रोन के जरिए हमला करने की संभावनाओं पर भी शोध किया था।

ड्रोन डिजाइन और तकनीक का खुलासा

दानिश के फोन से मिली फोटो में दर्जनों ड्रोन दिखाए गए हैं। इनमें कुछ ड्रोन ऐसे हैं जिन्हें हमास और अन्य आतंकवादी संगठन युद्ध में इस्तेमाल करते हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि इन ड्रोन डिजाइन में बम या विस्फोटक सामग्री को ले जाने की क्षमता दिखाई देती है। इससे स्पष्ट होता है कि दानिश केवल ड्रोन में रूचि ही नहीं रखता था, बल्कि उनका इस्तेमाल किसी हमले में करने की योजना भी बना रहा था।

हथियारों और ऐप डेटा से मिली जानकारी

जांच के दौरान पुलिस ने दानिश के फोन से हथियारों और उनकी तकनीकी जानकारी से जुड़े कई महत्वपूर्ण डेटा भी पाए। इसमें हथियारों के प्रकार, उनके संचालन के तरीके और उन्हें ड्रोन के साथ जोड़ने के प्रयास शामिल हैं। साथ ही, फोन में इस्तेमाल किए गए ऐप्स ने यह दिखाया कि वह लगातार ऑनलाइन रिसर्च कर रहा था और हथियारों तथा ड्रोन तकनीक के नए प्रयोगों को सीखने की कोशिश कर रहा था।

आगे की जांच और सुरक्षा सतर्कता

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस खुलासे के बाद और गहन जांच कर रही हैं। दानिश द्वारा ड्रोन और हथियारों के संयोजन की योजना को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारी यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि आम नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देना चाहिए। यह मामला आतंकवाद के खतरे और नई तकनीक के इस्तेमाल को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर रहा है।

Read more-पैपराजी पर फिर फूटा जया बच्चन का गुस्सा, बोलीं– “कहां से आते हैं ये लोग, किसने दी ऐसी ट्रेनिंग?”

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img