Thursday, November 13, 2025

GST पर मोदी का बचत मंत्र या 8 साल की लूट का हिसाब? AAP का बड़ा हमला, संजय सिंह बोले- ‘अब जनता के पैसे लौटाओ’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में जीएसटी रिफॉर्म्स के फायदे गिनाते हुए कहा कि देश कल से ‘जीएसटी बचत उत्सव’ मनाएगा। उनका दावा है कि नए रिफॉर्म्स से टैक्स स्ट्रक्चर आसान हुआ है, व्यापार को बढ़ावा मिला है और आम जनता को भी इसका लाभ मिला है। पीएम मोदी के मुताबिक, यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और कर प्रणाली को पारदर्शी बनाएगा।

AAP का सीधा हमला

लेकिन पीएम मोदी के इस संबोधन के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर तीखा वार किया। आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “पिछले 8 सालों में जीएसटी के नाम पर देश की जनता से लूटे गए लाखों करोड़ रुपए जनता के खातों में वापस करो। स्विट्जरलैंड की घड़ी, जर्मनी का पेन, इटली का चश्मा, अमेरिका का फोन और विदेशी कारों का इस्तेमाल करने वाले मोदी जी आज स्वदेशी पर ज्ञान बांट रहे थे। यह जनता के साथ मजाक है।”

राजनीतिक बहस हुई तेज

संजय सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक बहस और तेज हो गई है। बीजेपी समर्थक पीएम मोदी के रिफॉर्म्स को देशहित में बता रहे हैं, वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार को जीएसटी से जुड़े आंकड़े और राजस्व का सही हिसाब जनता के सामने रखना चाहिए। देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा संसद से लेकर सड़क तक किस तरह से गर्मी पैदा करता है।

Read more-RJD की स्टार बेटी का एक्स अकाउंट प्राइवेट! आखिर किस बात से भड़कीं रोहिणी आचार्य?

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img