1xBet मनी लॉन्ड्रिंग: क्या बेटिंग के जाल में उलझ गए क्रिकेट और बॉलीवुड सितारे? ED की रडार पर कई बड़े नाम

1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का शिकंजा कसता जा रहा है। युवराज, सोनू सूद और उथप्पा को समन, कई और सेलेब्स रडार पर।

286
ED News

अवैध बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच तेज़ कर दी है। अब एजेंसी की रडार पर देश के कुछ सबसे चर्चित चेहरे हैं — जिनमें क्रिकेट और फिल्मी दुनिया की हस्तियां शामिल हैं। इस केस में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को 23 सितंबर, क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। ईडी को संदेह है कि ये हस्तियां या तो सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से इस ऐप से प्रमोशनल या वित्तीय रूप से जुड़ी रही हैं।

जांच की गहराई

ईडी सूत्रों के मुताबिक, यह मामला केवल प्रचार तक सीमित नहीं है। एजेंसी को संदेह है कि इन हस्तियों के जरिए अवैध निवेश और मनी लॉन्ड्रिंग की एक बड़ी चेन काम कर रही थी। क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन पहले ही पूछताछ के दौर से गुजर चुके हैं। बंगाली फिल्म अभिनेता अंकुश हाजरा हाल ही में ईडी ऑफिस पहुंचे, जबकि टीएमसी की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती से भी लंबी पूछताछ हो चुकी है। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से पूछताछ को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है।

सेलिब्रिटी कनेक्शन पर बढ़ते सवाल

प्रमोशन, सोशल मीडिया एंडोर्समेंट और इवेंट्स के जरिए इन हस्तियों के इस बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ाव की पड़ताल की जा रही है। 1xBet एक इंटरनेशनल बेटिंग साइट है, जिसे भारत में बैन किया गया है। इसके बावजूद, प्रमोशनल गतिविधियों के ज़रिए भारतीय यूज़र्स को टारगेट किया गया। अब सवाल यह है कि क्या इन सितारों ने प्रमोशन के बदले मोटी रकम ली, और क्या उन्हें इसकी गैरकानूनी प्रकृति की जानकारी थी?

Read more-दिसंबर में केतु का बड़ा गोचर! कौन-सी 3 राशियां होंगी मालामाल, मिलेगा अकूत धन?