नेपाल हिंसा पर सीएम योगी का सख्त संदेश, बोले- “छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज किया तो…”

सीएम योगी ने यह बात शनिवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने पड़ोसी देश नेपाल की हिंसक घटनाओं का जिक्र करते हुए इसे सबक के तौर पर देखने की सलाह दी।

313
Lucknow News

Lucknow News: नेपाल में हाल ही में हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर छोटी-छोटी बातों को समय रहते नजरअंदाज किया गया तो वे भविष्य में बड़ी समस्याओं में बदल सकती हैं। सीएम योगी ने यह बात शनिवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने पड़ोसी देश नेपाल की हिंसक घटनाओं का जिक्र करते हुए इसे सबक के तौर पर देखने की सलाह दी।

जनप्रतिनिधियों को दी बड़ी नसीहत

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर छोटी-छोटी बातों को समय रहते हल नहीं किया गया तो हालात बेकाबू हो सकते हैं, जैसा कि नेपाल में देखने को मिला। उन्होंने नेताओं से अपील की कि वे जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुलझाने के लिए सक्रिय रहें।

“धैर्य और संवेदनशीलता से ही सुलझेंगी समस्याएं”

सीएम योगी ने आगे कहा कि जनप्रतिनिधियों को गुस्से का सामना करना पड़ता है, लेकिन ऐसे समय में उन्हें धैर्य बनाए रखना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समस्याओं का समाधान तभी संभव है जब जनता की बात को गंभीरता और तर्कसंगत तरीके से सुना जाए। उन्होंने सभी प्रशासनिक और राजनीतिक लोगों से अपील की कि वे जनता से संवाद बनाए रखें और समय रहते उनकी समस्याओं को हल करें।

Read more-फरियादी की आवाज़ सुनी, गले लगाया और वहीं कर दिया फैसला, CM मोहन यादव का वायरल अंदाज़