Monday, December 29, 2025

ऑनलाइन बेटिंग केस में नया मोड़! ED ऑफिस पहुंचे शिखर धवन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ जारी

Shikhar Dhawan: भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का नाम एक बड़े ऑनलाइन बेटिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया है। बुधवार को शिखर धवन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े इस केस में कई नाम सामने आ चुके हैं और अब धवन की मौजूदगी ने मामले को और गंभीर बना दिया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धवन किस क्षमता में इस मामले से जुड़े हैं।

पूछताछ में क्या जानना चाहती है ED?

ED अधिकारियों का कहना है कि वे यह पता लगाना चाहते हैं कि ऑनलाइन बेटिंग ऐप के जरिए हुए लेन-देन में धवन की कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका थी या नहीं। इस केस में पहले ही कई आरोपियों को नोटिस भेजा जा चुका है और कुछ की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। जांच एजेंसी यह भी देख रही है कि कहीं मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए काले धन को सफेद करने की कोशिश तो नहीं की गई। शिखर धवन से पूछताछ के बाद इस मामले में नए खुलासे होने की उम्मीद है।

क्रिकेट जगत और फैंस में हलचल

शिखर धवन का नाम इस केस में आने के बाद क्रिकेट जगत और फैंस के बीच हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि जांच पूरी होने तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए, जबकि अन्य लोग इस मामले पर जल्द से जल्द सच्चाई सामने आने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल ED की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है, जिससे यह साफ हो सके कि धवन की इस पूरे मामले में भूमिका क्या है।

Read more-टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ में 23 कट्स के बाद भी मिला A सर्टिफिकेट, जानें क्या है सेंसर बोर्ड का फैसला

Hot this week

दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर बोलेरो पर पलटा ट्रक, चालक की कुचलकर मौत

रामपुर जिले के थाना गंज क्षेत्र में रविवार शाम...

सिंगल-डबल भूल गए अभिषेक शर्मा! एक घंटे में 45 छक्कों से मचा दी तबाही

टीम इंडिया के उभरते सितारे और मौजूदा समय में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img