स्टेज पर अंजलि राघव संग पवन सिंह की हरकत का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का अंजलि राघव संग स्टेज वीडियो वायरल, यूजर्स ने हरकत को बताया शर्मनाक। सोशल मीडिया पर गुस्से से घिर गए सिंगर।

398
Pawan Singh

भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव के साथ स्टेज शेयर करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कैमरे में कैद हुआ कि पवन सिंह ने अचानक अंजलि की कमर को टच किया। पहले ही बार से अंजलि असहज दिखीं, लेकिन पवन सिंह ने दोबारा वही हरकत दोहराई, जिससे उनकी परेशानी साफ झलक रही थी।

यूजर्स ने जताया गुस्सा

यह वीडियो सामने आते ही लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा। कई यूजर्स ने पवन सिंह को बेशर्म तक कह डाला। किसी ने लिखा कि ऐसे लोग समाज के लिए खतरा हैं, तो किसी ने सवाल उठाया कि अगर एक महिला का सम्मान स्टेज पर नहीं कर सकते, तो राजनीति में जनता की आवाज कैसे उठाएंगे। लगातार बढ़ते आलोचनात्मक कमेंट्स से यह वीडियो चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है।

 

विवादों से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे पवन सिंह

यह पहली बार नहीं है जब पवन सिंह किसी विवाद में फंसे हैं। पहले भी उनके कई बयान और निजी जिंदगी को लेकर वह ट्रोल हो चुके हैं। मगर इस बार मामला और गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि इसमें एक महिला कलाकार की असहजता सबके सामने दिख रही है। अब देखना होगा कि इस घटना पर पवन सिंह या उनकी टीम की ओर से क्या सफाई दी जाती है, क्योंकि फिलहाल लोग सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं।

Read more-17 साल बाद सामने आया वो वीडियो! हरभजन-स्रीसंत थप्पड़ कांड ने फिर खड़ा किया तूफ़ान