Monday, December 22, 2025

निक्की भाटी केस में नया खुलासा! हादसा या साजिश, गैस सिलेंडर फटने की गुत्थी में उलझी जांच

Nikki Bhati News: ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी केस में अब एक नया मोड़ सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि जिस आग में निक्की बुरी तरह झुलस गई थी, वह गैस सिलेंडर फटने से लगी थी। लेकिन इस पूरे मामले पर अभी भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि अस्पताल में भर्ती कराते समय परिवार ने कई अहम बातें छुपाई थीं। पुलिस अब इस घटना को हादसा मानकर आगे बढ़ेगी या फिर इसे साजिश मानकर हत्या की दिशा में जांच करेगी, यही सबसे बड़ा सवाल बन गया है।

अस्पताल भर्ती के समय परिवार की चुप्पी पर सवाल

सूत्रों के मुताबिक, जिस समय निक्की को अस्पताल लाया गया, उस वक्त ससुराल पक्ष ने आग लगने की असली वजह को खुलकर नहीं बताया। अलग-अलग बयानों ने पुलिस और डॉक्टरों दोनों को उलझन में डाल दिया। यही कारण है कि अब जांच एजेंसियां इस बात की तहकीकात कर रही हैं कि क्या परिवार ने जानबूझकर सच छुपाया या फिर हादसे को अलग रूप देने की कोशिश की। इस रहस्यमय चुप्पी ने मामले को और पेचीदा बना दिया है।

पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए लगाया गया है। एक तरफ जहां ससुराल पक्ष इसे गैस सिलेंडर ब्लास्ट से जुड़ा हादसा बता रहा है, वहीं निक्की के मायके पक्ष का आरोप है कि यह एक योजनाबद्ध साजिश थी और निक्की को जिंदा जलाया गया। पुलिस अब गैस सिलेंडर की जांच, घटनास्थल के सबूत और परिवार के बयानों को मिलाकर इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश में जुटी है।

न्याय की राह में बढ़ा सस्पेंस

निक्की भाटी केस में हर नए खुलासे के साथ सस्पेंस और गहराता जा रहा है। सवाल यह है कि क्या यह वाकई घरेलू हादसा था या फिर एक सुनियोजित हत्या? फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर भी लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और निक्की के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं।

RAED MORE-“आग में जलती रही मेरी बेटी, मैं कुछ न कर सका” – निक्की के पिता का दर्दनाक बयान

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img