Sunday, January 18, 2026

जन्माष्टमी की रात करें ये गुप्त उपाय, खुलेंगे प्रेम विवाह के रास्ते और लौट आएगा बिछड़ा प्यार!

Krishna Janmashtami upay: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म में सबसे शुभ और पावन पर्वों में से एक माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, इस रात ब्रह्मांडीय ऊर्जा का ऐसा संयोग बनता है, जिसमें किए गए उपाय और प्रार्थनाएं शीघ्र फल देती हैं. खासकर प्रेम जीवन और विवाह संबंधी इच्छाओं के लिए यह रात अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है. मान्यता है कि यदि जन्माष्टमी की मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण का ध्यान कर विशेष उपाय किए जाएं, तो प्रेम विवाह के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं और खोया हुआ प्रेम भी वापस आ सकता है.

प्रेम विवाह के लिए गुप्त उपाय

जन्माष्टमी की रात 12 बजे श्रीकृष्ण के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं और पीले फूल अर्पित करें. इसके बाद ‘ॐ क्लीं कृष्णाय गोविंदाय प्रेममंत्र नमः’ का 108 बार जाप करें. यह मंत्र प्रेम संबंधों में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए अत्यंत प्रभावी माना जाता है. पूजा के बाद पीले कपड़े में मिश्री और इलायची बांधकर अपने तकिए के नीचे रखें और अगले दिन इसे किसी गौशाला में दान करें. ऐसा करने से प्रेम विवाह में आ रही अड़चनें धीरे-धीरे समाप्त होती हैं.

खोया प्यार लौटाने का टोटका

यदि आपका प्रेमी या प्रेमिका किसी कारणवश दूर हो गया है, तो जन्माष्टमी की रात एक छोटे चांदी के ताले में उनका नाम लिखकर रख दें और इसे श्रीकृष्ण के चरणों में चढ़ाएं. अगले दिन ताले को बिना खोले किसी बहते जल में प्रवाहित कर दें. ज्योतिष मान्यता है कि यह टोटका पुराने रिश्तों में मिठास और पुनर्मिलन की संभावना को बढ़ा देता है. ध्यान रखें, ये उपाय पूर्ण श्रद्धा और गोपनीयता के साथ करने चाहिए, तभी इनका फल मिलता है.

(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News India इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Read more-15 अगस्त को शतक लगाने वाला ये है एकलौता भारतीय बल्लेबाज, अब वापसी पर उठ रहे सवाल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img