Monday, December 29, 2025

फतेहपुर में मंदिर या मकबरा? सियासत गरम, डिंपल यादव का बड़ा हमला!

UP News: फतेहपुर ज़िले में एक धार्मिक स्थल को लेकर उठा विवाद अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। मामला इस बात को लेकर है कि एक पुरानी संरचना को कुछ लोग मंदिर बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे मकबरा मानते हैं। इस संवेदनशील मुद्दे पर जहां स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं, वहीं अब सियासी दल भी खुलकर मैदान में आ गए हैं। समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव ने इस पूरे प्रकरण पर योगी सरकार को घेरते हुए तीखा बयान दिया है।

डिंपल यादव का सरकार पर सीधा वार

डिंपल यादव ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को जानबूझकर हवा दे रही है ताकि प्रदेश का माहौल खराब हो। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को चुनावी फायदा उठाने के लिए ऐसे विवादों की ज़रूरत पड़ती है, और इसी मकसद से धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की जा रही है। उनके साथ फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि यह मुद्दा प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की “वोट बैंक राजनीति” का नतीजा है।

निष्पक्ष जांच और शांति की मांग

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि इस विवाद की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जनता के बीच डर और भ्रम की स्थिति को तुरंत दूर किया जाए। पार्टी का कहना है कि यूपी की जनता अब ऐसे ‘सांप्रदायिक एजेंडे’ को पहचानने लगी है और इसका जवाब वह चुनाव में देगी। उधर, प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Read more-सोने पर ट्रंप का मास्टरस्ट्रोक! भारत-रूस विवाद के बीच अचानक लिया बड़ा फैसला

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img