56 इंच की छाती पर सियासी तकरार! संसद में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस को दिया करारा जवाब

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर लोकसभा में पीएम मोदी का तीखा पलटवार — कहा, ‘देश की सुरक्षा राजनीति का मंच नहीं है।’

191
PM Modi

PM Modi: संसद के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि जब देश पर हमला होता है, तब सरकार की चुप्पी हैरान करती है। राहुल ने तंज कसते हुए पूछा, “56 इंच की छाती कहां गई?” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की पारदर्शिता और प्रभावशीलता पर भी सवाल खड़े किए और दावा किया कि सरकार केवल प्रचार में व्यस्त है, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और है।

पीएम मोदी का पलटवार — ‘हम जवाब मेज़ पर नहीं, मैदान में देते हैं’

राहुल गांधी के आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “जब पहलगाम में हमला हुआ, ये लोग उछल रहे थे, मोदी को फेल बताने लगे। लेकिन देश की सुरक्षा नारेबाज़ी से नहीं, निर्णय और साहस से चलती है।” पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि भारत की सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने जो किया, उस पर देश को गर्व है। उन्होंने विपक्ष को चेताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों को राजनीति का मंच न बनाएं।

’56 इंच की छाती’ पर पीएम मोदी ने दी नई परिभाषा

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की “56 इंच” वाली टिप्पणी का सीधा जवाब देते हुए कहा, “56 इंच का सीना सिर्फ शारीरिक ताकत नहीं, बल्कि संकल्प, साहस और निर्णायक नेतृत्व की पहचान है।” उन्होंने जोड़ा कि जब देश संकट में था, तब हमारी सरकार डटी रही, फैसले लिए और जवाब दिया — वो भी बिना दिखावा किए।” मोदी के इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने जमकर मेजें थपथपाईं, जबकि विपक्ष ने शोरशराबा करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।

Read More-‘दुनिया को मना रहा हूं…’ अखिलेश की इस लाइन में छुपा है बड़ा सियासी वार?