Wednesday, December 3, 2025

महाकुंभ की भीड़ में लापता… 7 महीने बाद भी नहीं मिला सुराग, पत्नी ने लगाई गुहार,कहा- ‘योगीजी मेरा सुहाग लौटा दो’

UP News: प्रयागराज में हुए महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ ने नाहरू मंशारे नाम के एक शख्स को अपनों से जुदा कर दिया। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले नाहरू मंशारे 7 महीने पहले तीर्थ स्नान के लिए महाकुंभ आए थे, लेकिन इसी दौरान अचानक भीड़ में गुम हो गए। तब से लेकर अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिवार के लोग थानों और अस्पतालों के चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं, लेकिन अब तक केवल मायूसी हाथ लगी है।

UP पुलिस ने नहीं सुनी, अब MP पुलिस पहुंची मैदान में

नाहरू की पत्नी ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद प्रयागराज पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मदद मांगने के बाद खरगोन पुलिस की एक टीम प्रयागराज रवाना हो रही है, ताकि नाहरू मंशारे का पता लगाया जा सके।

सीएम योगी से भावुक अपील: “मेरा सुहाग लौटा दो”

नाहरू की पत्नी का दर्द छलक पड़ा है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है: “मैं पिछले सात महीने से हर मंदिर और दफ्तर के चक्कर काट रही हूं। योगीजी, आप तो शिवभक्त हैं, मेरे पति को ढूंढने में मदद कीजिए। मेरा सुहाग कहीं खो गया है… उसे लौटा दीजिए।” अब देखना होगा कि इस भावनात्मक अपील के बाद प्रशासन जागता है या परिवार की ये पीड़ा यूं ही जारी रहेगी।

Read More-स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदूवादी संगठनों के जलाभिषेक की धमकी पर दिया करारा जवाब, बोले- “गंदे मन वाले दूसरों को क्या शुद्ध करेंगे”

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img