WI vs AUS Test: क्रिकेट इतिहास में एक नई शर्मनाक घटना जुड़ गई है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर 27 रन पर ऑल आउट हो गई। यह ऐतिहासिक घटना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में घटी, जहां मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाज़ी ने कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजने में ज़रा भी देर नहीं लगाई।
बना टेस्ट क्रिकेट का तीसरा सबसे छोटा स्कोर
यह स्कोर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर है और वेस्टइंडीज के लिए अब तक का सबसे निम्नतम स्कोर भी बन गया है। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड 1896 में बना था जब दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 30 रन पर ऑल आउट हुई थी। अब 129 साल बाद यह रिकॉर्ड टूट गया है। इस पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ छटपटाते रहे, और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की धारदार गेंदबाज़ी का कोई जवाब नहीं मिला। विकेट गिरते गए और टीम लगातार दबाव में आती गई।
Australia’s fast bowlers make an all-time statement 😲
A staggering scorecard as the tourists produce their best ever Test bowling innings 📝#WIvAUS 📲 https://t.co/7an5FwsUdF#WTC27 pic.twitter.com/DnAdTHuazG
— ICC (@ICC) July 14, 2025
मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने इस तबाही की अगुवाई की और केवल 5 ओवरों में 5 विकेट झटके। उनके साथ जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ 12.3 ओवर में सिमट गई। एक भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। यह हार न केवल स्कोरबोर्ड पर, बल्कि आत्मविश्वास के स्तर पर भी एक गहरी चोट है। वेस्टइंडीज क्रिकेट, जो कभी क्रिकेट की दुनिया पर राज करता था, अब गंभीर संकट से गुजर रहा है।
Read More-मोहम्मद सिराज के खिलाफ आईसीसी ने लिया एक्शन, सुनाई ये सजा, जानें पूरा मामला