Friday, January 23, 2026

राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ेंगे यशस्वी जायसवाल! सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट, मचा बवाल

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है आईपीएल 2025 में भी यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया लेकिन राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बहुत ही खराब रहा है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए इसके बाद अब राजस्थान का सफर आईपीएल 2025 से खत्म हो चुका है। लेकिन इसी बीच राजस्थान के स्टार बल्लेबाज के यशस्वी जायसवाल ने अपने एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है जिसके बाद यशस्वी जायसवाल के राजस्थान छोड़ने अटकलें चलने लगी है।

यशस्वी का पोस्ट वायरल

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी सभी मैच पूरे कर लिए हैं। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक पोस्ट शेयर किया है। यशस्वी जायसवाल के इस पोस्ट ने लोगों को हैरान कर दिया है क्योंकि यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा “राजस्थान रॉयल्स को हर बात के लिए धन्यवाद। ये वो सीजन नहीं था, जिसकी हमें उम्मीद थी, लेकिन इस टूर्नामेंट में हम सभी साथ-साथ चले हैं और इस सफर के लिए आभारी हैं, हम अगली चुनौती के लिए आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है। YBJ 64।”

राजस्थान छोड़ने वाले हैं यशस्वी!

यशस्वी जायसवाल के इस पोस्ट के पोस्ट सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स से अलग होने वाले हैं। इसके अलावा कई लोगों का मानना है कि यशस्वी जायसवाल राजस्थान को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने वाले हैं। कुछ यूजर्स यशस्वी जायसवाल को कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला कप्तान भी बता रहे हैं।

Read More-जंगल में टहल रहे थे राहुल द्रविड़, तभी अचानक सामने आ गया तेंदुआ, देखें वीडियो

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img