जासूस ज्योति मल्होत्रा का कबूलनामा, पाकिस्तान के इशारों पर कर रही थी काम

ज्योति मल्होत्रा तीन बार पाकिस्तान भी घूम चुकी है जिसका वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था। ज्योति मल्होत्रा ने कबूल किया है कि वह लगातार दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर दानिश के साथ लगातार संपर्क में थी। वह पाक अधिकारियों के साथ सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थी।

96
Jyoti Malhotra

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हिसार की 34 साल की महिला ज्योति मल्होत्रा ने खुद का बोला है कि वह पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही थी। ज्योति मल्होत्रा को बीते दिनों पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर हैं। ज्योति मल्होत्रा तीन बार पाकिस्तान भी घूम चुकी है जिसका वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था। ज्योति मल्होत्रा ने कबूल किया है कि वह लगातार दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर दानिश के साथ लगातार संपर्क में थी। वह पाक अधिकारियों के साथ सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थी।

ज्योति मल्होत्रा की व्हाट्सएप चैट आई सामने

वही ज्योति मल्होत्रा और अली हसन के बीच एक व्हाट्सएप चैट भी सामने आई है जिसमें उसमें लिखा है कि,”मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।” ज्योति ने पुलिस और जांच एजेंसियों को यह भी बताया कि वह लगातार पाक हाई कमिशन में दानिश के साथ मिलती रहती थी। साथ ही वह पाकिस्तान के इशारों पर सारा काम कर रही थी। ज्योति ने बताया पाकिस्तान में अली हसन ने मेरी पाकिस्तानी सिक्योरिटी इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी और वही मैं शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी। उन्होंने शाकिर का मोबाइल नंबर लेकर उसका नाम अपने फोन में जाट रंधावा के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक ना हो। ज्योति ने बताया कि वह पाकिस्तान से आने के बाद व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सभी से लगातार संपर्क में रही और देश विरोधी सूचनाओं की जानकारी देने लगी।

दो बार पाकिस्तान गई थी ज्योति मल्होत्रा

ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि,’मैं साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमिशन दिल्ली गई थी। वहां मेरी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। मैंने दानिश का मोबाईल नंबर ले लिया था फिर मैं दानिश से बाते करने लगी थी। उसके बाद मैने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की जहां मैं दानिश के कहने पर उसके जानकार अली हसन से मिली थी।

Read More-गाजीपुर में बड़ा हादसा, करंट लगने से सिपाही सहित 4 की मौत, अखिलेश यादव ने एक्शन लेने की उठाई मांग