Wednesday, December 3, 2025

ट्रक और ट्रेलर की हुई भीषण टक्कर 13 लोगों की मौत, 12 घायल

Raipur Accident News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत हो गए जिसमें 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हादसा रायपुर बालोदराबाजार रोड पर सारागांव के पास हुआ है। यह सभी लोग बाना बनारसी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।

13 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

रायपुर पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चाणोद गांव का एक परिवार बंसरी गांव में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। लौटते समय खरोरा थाना इलाके के सर गांव के पास उनके ट्रेलर की टक्कर एक ट्रक से हो गई जिसमें 13 लोगों की दर्दनाक मौत हुई और 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं। रायपुर एसपी लाल उम्मेद ने बताया कि,”चटौद गांव से कुछ लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने बंसरी गांव गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे वापस लौट रहे थें। इसी दौरान रायपुर बलौदा बाजार रोड के पास हादसा हो गया। कुल 13 लोगों की मौत हो गई और 12 आने लोग घायल हो गए सभी को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया है।”

मरने वालों में से शामिल है 9 महिलाएं

मरने वालों में से 9 महिलाएं शामिल हैं। रायपुर के कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 12:00 बजे हादसे की सूचना मिलती थी। विधायक ने इसकी जानकारी दी थी।

Read More-पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों को बनाया निशाना, डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन अटैक को किया नाकाम

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img