Thursday, November 13, 2025

हिमालय की वादियों में कंगना रनौत ने खोला कैफे,वीडियो शेयर कर दीपिका पादुकोण को याद दिलाया सालों पहले किया वादा

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है। कंगना रनौत राजनीति में भी अपना दमखम दिखा रही हैं। अब एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत बिजनेस वुमन भी बन गई है। कंगना रनौत ने हिमालय की खूबसूरत वीडियो में एक सुंदर सा कैफे खोला है। इस बात की जानकारी खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। इतना ही नहीं कंगना रनौत ने अपने नए कैफे की फोटो भी शेयर की है।

मनाली में कंगना रनौत ने खोला कैफे

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसे अपना सबसे खास प्रोजेक्ट भी बताया है। कंगना रनौत ने कैफे की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,”बचपन का एक सपना पूरा हो गया, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे। द माउंटेन स्टोरी, ये एक लव स्टोरी है। द माउंटेन स्टोरी 14 फरवरी को ओपन हो रहा है।” कंगना रनौत ने अपने कैफे की कुछ और भी तस्वीरें शेयर किया। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि वह इसका उद्घाटन 14 फरवरी को करेंगी। वही कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण को उनका पुराना वादा याद दिलाया है।

कंगना रनौत ने दीपिका को याद दिलाया पुराना वादा

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि कंगना रनौत दीपिका, पादुकोण और विद्या बालन राउंड टेबल पर हैं। इस दौरान होस्ट उनसे सवाल करते हैं कि 10 साल में आप खुद को क्या करते हुए देखना चाहते हैं।

इस पर दीपिका पादुकोण कहती है वह वही करेंगे जो कर रही हैं। कभी कंगना रनौत रहती है मैं अपना खुद का छोटा सा रेस्टोरेंट ओपन करना चाहती हूं इसमें दुनिया भर का मेन्यू हो, क्योंकि मैं हर जगह डिशेज खा चुकी हूं। मेरे पास हर कंगना रनौत ने हिमालय की खूबसूरत वादियों में खोला कैफे, पोस्ट कर दीपिका पादुकोण को दिलाया वादा यादजगह की कुछ ना कुछ रेसिपी है। मैं छोटा सा खुद का कहीं कैफेटेरिया बनाना चाहती हूं।” तभी दीपिका पादुकोण कहती है कि,”मैं आपकी सबसे पहली क्लाइंट बनूंगी।” इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने दीपिका पादुकोण को टैग किया और वादा याद दिलाते हुए कहा कि ,”अगर अपनी बात पर अमल करने का कोई फेस है। तो वह मैं हूं… दीपिका आप मेरी पहली क्लाइंट होनी चाहिए।”

Read More-अभिषेक के बर्थडे पर ऐश्वर्या राय ने तलाक की अफवाहें फैलाने वालों के मुंह पर लगाया ताला, पति पर जमकर लुटाया प्यार

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img