Kangana Ranaut: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है। कंगना रनौत राजनीति में भी अपना दमखम दिखा रही हैं। अब एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत बिजनेस वुमन भी बन गई है। कंगना रनौत ने हिमालय की खूबसूरत वीडियो में एक सुंदर सा कैफे खोला है। इस बात की जानकारी खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। इतना ही नहीं कंगना रनौत ने अपने नए कैफे की फोटो भी शेयर की है।
मनाली में कंगना रनौत ने खोला कैफे
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसे अपना सबसे खास प्रोजेक्ट भी बताया है। कंगना रनौत ने कैफे की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,”बचपन का एक सपना पूरा हो गया, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे। द माउंटेन स्टोरी, ये एक लव स्टोरी है। द माउंटेन स्टोरी 14 फरवरी को ओपन हो रहा है।” कंगना रनौत ने अपने कैफे की कुछ और भी तस्वीरें शेयर किया। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि वह इसका उद्घाटन 14 फरवरी को करेंगी। वही कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण को उनका पुराना वादा याद दिलाया है।
कंगना रनौत ने दीपिका को याद दिलाया पुराना वादा
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि कंगना रनौत दीपिका, पादुकोण और विद्या बालन राउंड टेबल पर हैं। इस दौरान होस्ट उनसे सवाल करते हैं कि 10 साल में आप खुद को क्या करते हुए देखना चाहते हैं।
इस पर दीपिका पादुकोण कहती है वह वही करेंगे जो कर रही हैं। कभी कंगना रनौत रहती है मैं अपना खुद का छोटा सा रेस्टोरेंट ओपन करना चाहती हूं इसमें दुनिया भर का मेन्यू हो, क्योंकि मैं हर जगह डिशेज खा चुकी हूं। मेरे पास हर