Friday, January 2, 2026

लड़खड़ाते हुए वायरल हुआ काजोल की बेटी नीसा देवगन का वीडियो, लोगों ने रवीना की बेटी को बताया बेस्ट

Nysa Devgan: काजोल और अजय देवगन की बेटी ने नीसा देवगन अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। अब इसी बीच काजोल की बेटी ने नीसा देवगन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीशा देवगन एथेनिक आउटफिट में नजर आ रही है उनके साथ ओरी भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के बाद नीसा देवगन को सोशल मीडिया पर काफी पर ट्रोल भी किया जा रहा है। इस वीडियो को देखकर नीसा देवगन की तुलना रवीना टंडन की बेटी राशा से हो रही है।

लड़खड़ाते हुए वायरल हुआ काजोल की बेटी का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में नीसा देवगन ओरी के साथ किसी फंक्शन मैं शामिल होने के लिए पहुंची थी। जहां से बाहर निकालने के दौरान नीसा देवगन लड़खड़ाती हुई नजर आई है। एक बार लड़खारने के दौरान नीसा देवगन को खंबे का सहारा लेना पड़ा। पैपराजी उनके नाम पुकारते रहे लेकिन वह बिना कोई एक्सप्रेशन के सीधे कर में बैठ जाती हैं। इस दौरान वह एथनिक आउटफिट में नजर आई हैं। उनके साथ ओरी भी दिखाई दिए हैं ओरी के साथ वह गाड़ी में बैठकर चली जाती हैं। कुछ लोग इस वीडियो को देखकर दावा कर रहे हैं कि वह नशे में है उन्होंने ड्रिंक किया है इसलिए वह लड़खड़ा रही हैं।

लोगों ने की राशा से तुलना

काजोल की बेटी नीसा देवगन की तुलना लोग राशा से कर रहे हैं और रवीना टंडन की बेटी को बेस्ट बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “राशा बेस्ट हैं।” वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा,”जितनी मम्मी हंसमुख उतनी बेटी सडू।” वहीं तीसरे यूज़र ने लिखा, “ये हमेशा नशे में रहते हैं।” एक यूजर ने लिखा,”राशा इनसे ज्यादा अच्छी और प्यारी है।” एक ने लिखा,”ये हमेशा टल्ली रहती है।”

Read More-सर्जरी के बाद सैफ अली खान को इन्फेक्शन का हुआ खतरा, डॉक्टर ने बाहरी लोगों से मिलने पर लगाई रोक

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img