Sunday, January 25, 2026

पैसों के आगे कुछ नहीं देखते भारतीय खिलाड़ी, IPL को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कसा तंज

Mayank Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज मयंक यादव इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे मयंक यादव आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल के दौरान मयंक यादव अपनी तेज गेंदबाजी के कारण सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए थे। लेकिन दुर्भाग्य से वह चोटिल हो गए इसके बाद वह लगातार क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर एक पद बयान दिया है जहां पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आईपीएल पर तंज कसा है।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ब्रैड हॉग ने भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव सहित सभी खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा “भारत से युवा तेज गेंदबाज सामने आ रहे हैं, कभी-कभी उनका सोचना सही होता है कि केवल तेज रफ्तार से गेंद करें। वो सोचते हैं कि मुझे IPL कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है तो मैं संतुष्ट हो जाउंगा। जैसे ही उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, बाकी सब उनके लिए बकवास बन जाता है। वो नहीं सीखते कि लंबे फॉर्मेट में कैसे खेला जाता है। उन्हें सहनशीलता और धैर्य के साथ खेलने का बिल्कुल आइडिया नहीं है। उन्हें इस कार्य के लिए तैयार ही नहीं किया गया है।”

इंग्लैंड सीरीज में नहीं कर पाए वापसी

टीम इंडिया की युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव काफी लंबे समय से लगातार चोट का शिकार है जिस कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं मयंक यादव भारत के उभरते सितारों में से एक थे लेकिन चोट के कारण उनका करियर प्रभावित होता नजर आ रहा है। मयंक यादव की रफ्तार को देखकर दुनिया की एक से बढ़कर एक दिग्गज क्रिकेटरो ने उनकी तारीफ की थी।

Read More-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संन्यास लेने वाले थे रोहित शर्मा? इस वजह से बदला था फैसला, हुआ बड़ा खुलासा

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img