जिस रात हिना खान को पता चली थी ब्रेस्ट कैंसर की बात, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

शो के कई प्रोमो सामने आ चुके है। इस शो में हिना खान ने बताया कि जब उन्हें पहली बार अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था तो उनका कैसा रिएक्शन था।

145
Hina Khan

Hina Khan: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज से जूझ रही हैं। हिना खान का इलाज भी चल रहा है इतनी गंभीर बीमारी होने के बावजूद भी हिना खान अपने काम पर फोकस कर रही है। हाल ही में हिना खान इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर में नजर आएंगी। शो के कई प्रोमो सामने आ चुके है। इस शो में हिना खान ने बताया कि जब उन्हें पहली बार अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था तो उनका कैसा रिएक्शन था।

पहली बार जब पता चली थी कैंसर की बात

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री हिना खान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि,”जब उन्हें पहली बार ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला तो उन्होंने क्या किया था। इसमें गीता मां हिना से पूछती है कि आपकी स्टोरी बहुत इंस्पायर करती है। लेकिन कोई तो मोमेंट होगा जहां पर आपको लगा कि मुझे इस तरह से अपनी बीमारी ठीक करनी है। तो हिना खान ने बताया कि जिस रात मुझे पता चला मेरे पार्टनर घर आए। मेरे डॉक्टर ने बताया कि ये दिक्कत है। रिपोर्ट्स पॉजिटिव है। 10 मिनट के बाद मैंने ऊपर देखा और मुझे याद है कि 10 मिनट पहले मैंने अपने भाई से कहा था कि पता नहीं आज मुझे फालूदा खाने का मन कर रहा है। तो कहीं ना कहीं मुझे क्लिक हुआ कि घर में मीठा आया है अच्छा ही होगा हिना।”

‘मीठा लेकर आओ सब अच्छा होगा’

हिना खान ने आगे बताया कि, ‘मैंने कहा उन्हें लेकर आओ सब अच्छा होगा। इसके बाद हर्ष कहते हैं कि हिना ने शो में गाना गया था ‘लग जा गले’ क्या आप यहां जाएंगे इसके बाद हिना कहती हैं हां जरूर गाउंगी। आपको बता दे हिना खान यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाती हुई नजर आई थी।

Read More-‘मेरा कैरेक्टर खराब किया…’ चहल के साथ तलाक की खबरों पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी