Tuesday, December 23, 2025

संभल में खुलवाया गया 46 साल से बंद पड़ा मंदिर, मिला शिवलिंग

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अभी हाल ही में हिंसा हुई थी। संभल के शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस दौरान 46 साल से बंद भगवान शिव का मंदिर खुलवाया गया। इस मंदिर में शिवलिंग और भगवान हनुमान की मूर्ति मिली है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब मंदिर के दरवाजे खोले गए तो देखा गया कि अंदर धूल जम चुकी थी। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही हाथों से शिवलिंग और अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां साफ की।

एक बंद मकान में पाया गया मंदिर

यह मंदिर एक बंद मकान में पाया गया है। खग्गू सराय इलाके में मिले इस मंदिर में एक कुआं भी है। यह मंदिर महमूद खा सराय इलाके में एक बंद मकान में पाया गया, जो 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवार का था। नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया कि हम खग्गू सराय इलाके में रहते थे। जहां पर हमारा एक घर है। 1978 के बाद हमने घर भेज दिया और जगह खाली कर दी। या भगवान शिव का मंदिर है हमने यह इलाका छोड़ दिया। हम इस मंदिर की देखभाल नहीं कर पाए। हमने मंदिर को बंद कर दिया था क्योंकि पुजारी यह नहीं रह सकते थे किसी पुजारी की हिम्मत ही नहीं पड़ी।

1978 से बना हुआ है मंदिर

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मंदिर 1978 में बनाया गया था। वही इस मामले पर संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि हम विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे थे और जगह-जगह जाकर चेक कर रहे थे, तो इस स्थान पर भी पहुंचे यहां पर एक मंदिर दिखाई दिया इसके बाद मैं जिलाधिकारी से इस मंदिर को खोलने की अनुमति ली। मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग पाए गए हैं ‌।

Read More-मुंबई छोड़ इस जगह हुई थी रामानंद सागर की ‘रामायण’ की शूटिंग, रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर ने किया था खुलासा

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img