Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अभी हाल ही में हिंसा हुई थी। संभल के शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस दौरान 46 साल से बंद भगवान शिव का मंदिर खुलवाया गया। इस मंदिर में शिवलिंग और भगवान हनुमान की मूर्ति मिली है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब मंदिर के दरवाजे खोले गए तो देखा गया कि अंदर धूल जम चुकी थी। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही हाथों से शिवलिंग और अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां साफ की।
एक बंद मकान में पाया गया मंदिर
यह मंदिर एक बंद मकान में पाया गया है। खग्गू सराय इलाके में मिले इस मंदिर में एक कुआं भी है। यह मंदिर महमूद खा सराय इलाके में एक बंद मकान में पाया गया, जो 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवार का था। नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया कि हम खग्गू सराय इलाके में रहते थे। जहां पर हमारा एक घर है। 1978 के बाद हमने घर भेज दिया और जगह खाली कर दी। या भगवान शिव का मंदिर है हमने यह इलाका छोड़ दिया। हम इस मंदिर की देखभाल नहीं कर पाए। हमने मंदिर को बंद कर दिया था क्योंकि पुजारी यह नहीं रह सकते थे किसी पुजारी की हिम्मत ही नहीं पड़ी।
#WATCH | Sambhal, UP: Additional SP Shrish Chandra says, “During checking it was found that some people had encroached upon the temple by constructing houses…The temple has been cleaned and action will be taken against those who encroached upon the temple…There are idols of… https://t.co/APfTv9dpg8 pic.twitter.com/qaKCc44pVT
— ANI (@ANI) December 14, 2024
1978 से बना हुआ है मंदिर
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मंदिर 1978 में बनाया गया था। वही इस मामले पर संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि हम विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे थे और जगह-जगह जाकर चेक कर रहे थे, तो इस स्थान पर भी पहुंचे यहां पर एक मंदिर दिखाई दिया इसके बाद मैं जिलाधिकारी से इस मंदिर को खोलने की अनुमति ली। मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग पाए गए हैं ।