Ind vs Aus: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच गाबा की पिच पर टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को गाबा में पहले बल्लेबाजी करने को कहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों को कोई भी विकेट नहीं मिला है जबकि एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जसप्रीत बुमराह पिच को लेकर कुछ कहते नजर आ रहे हैं।
क्या बोले जसप्रीत बुमराह?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं इस दौरान जब जसप्रीत बुमराह स्टंप के पास से कुछ कहते हुए निकलते हैं जिसके बाद वह स्टंप माइक में कैद हो जाता है। इस दौरान जसप्रीत बुमराह कहते हैं कि “नहीं हो रहा स्विंग इस पर, कहीं भी कर।”
Ah, oh! 😮💨
What will #TeamIndia pull out of their armory for the first breakthrough? 🙊#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 1, LIVE NOW only on Star Sports! #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/kAX2Suh557
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 14, 2024
टीम इंडिया को नहीं मिला विकेट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट कर भले ही तीसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने का फैसला किया हो लेकिन टीम इंडिया को पहले दिन कोई भी सफलता नहीं मिली है हालांकि पहले दिन बारिश के कारण पहले दिन का खेल पूरा नहीं हो पाया। सिर्फ 13.2 ओवर ही खेल हो सका। इस दौरान आस्ट्रेलिया ने 28 रन बनाए जबकि भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा आकाशदीप गेंदबाजी करते नजर आए हैं।
Read More-Ind vs Aus का तीसरा टेस्ट देखने पहुंची सारा तेंदुलकर, फैंस को याद आए शुभमन गिल