Wednesday, December 24, 2025

हार के बाद टूटा भारतीय फैंस के चैंपियन बनने का सपना? अब कैसे WTC फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नजदीक आ रहा है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस लगातार रोमांचक होती जा रही है। भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज को बड़े अंतर के साथ जितना था लेकिन टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का टीम इंडिया का गणित बिगड़ गया है। दूसरे टेस्ट में हर के बाद भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की दावेदार है।

फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की स्थिति सीरीज बराबरी पर आ गई है क्योंकि पहला टेस्ट मैच भारत में जीता था और दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। अगर भारतीय टीम को अपने दम पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है तो टीम इंडिया को अगले सभी मैच में जीत दर्ज करनी होगी अगर टीम इंडिया अगले तीन मैच में से किसी एक मैच में भी हारती है। तो टीम इंडिया के फाइनल खेलने की उम्मीद पर पानी फिर जाएगा और टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी।

टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया पहले नंबर पर चल रही थी लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में हर के बाद भारतीय टीम तीसरे नंबर पर आ गई है। जबकि दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम पहुंच गई है और दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा हुआ है ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है जिस कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का पूरा समीकरण बदल गया है अब साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Read More-बुमराह के साथ फिर दिखेंगे मोहम्मद शमी! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने को तैयार BCCI

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img