Saturday, November 15, 2025

बुमराह के साथ फिर दिखेंगे मोहम्मद शमी! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने को तैयार BCCI

Mohammed Shami: टीम इंडिया के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है क्योंकि मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल होने वाले थे लेकिन फिर वह पूरी तरह से खेत नहीं हो पाए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मोहम्मद समीर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जिसमें बीसीसीआई मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने का प्लान बना रहा है।

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजेगा बीसीसीआई

मोहम्मद शमी को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र ने बताया है कि “चयन समिति NCA द्वारा लिए गए मोहम्मद शमी के फिटनेस टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रही है। शमी ने बेंगलुरु जाकर फिटनेस की जांच करवाई है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया। उनकी किट तैयार है, फिटनेस टेस्ट में पास होते ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा।”

मोहम्मद शमी के पास है अनुभव

अगर मोहम्मद शमी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जुड़ जाते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी होगी। क्योंकि मोहम्मद शमी के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का बहुत अनुभव है और वह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज भी खेल चुके हैं और मोहम्मद शमी टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। मोहम्मद शमी के जाने से टीम इंडिया का गेंदबाजी विभाग और भी मजबूत हो जाएगा।

Read More-क्लीन बोल्ड होने के बाद तिलमिलाए ट्रेविस हेड, सिराज के साथ हो गई तीखी बहस, देखें वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img