Wednesday, December 24, 2025

‘मैं इसे मार दूंगा…’शूटिंग के दौरान इस एक्टर पर फूट पड़ा था सैफ अली खान का गुस्सा, हैरान कर देगी वजह

Saif Ali Khan:‌ बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सैफ अली खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। आर माधवन दिया मिर्जा और सैफ अली खान की फिल्म ‘रहना तेरे दिल में’ जब पहली बार रिलीज हुई तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन जब दोबारा रिलीज हुई तो दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इस फिल्म में कॉमेडी एक्टर व्रजेश हिरजी भी अहम किरदार में नजर आए थे। अभी हाल ही में व्रजेश ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सुनाया है।

व्रजेश ने सुनाया किस्सा

अभी हाल ही में व्रजेश हिरजी ने इंटरव्यू देते हुए खुलासा किया कि,’मैं एक हैम सैंडविच हूं, हैमिंग मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मुझे कोई नहीं रोक सकता चर्चगेट स्टेशन के बाहर एक सीन था जहां सैफ की गैंग और मेडी के गैंग के बीच टकराव होता है। सैफ ने बहुत महंगा नीला चश्मा रखा था शूटिंग के दौरान जोश में आकर मैंने गलती से सैफ का चश्मा फेंक दिया।’

गुस्से में आ गए थे सैफ अली खान

एक्टर ने बताया कि,’इसके बाद सैफ अली खान गुस्से में आ गए और उन्होंने निर्देशक से सीन काटने के लिए बोला और कहा कि मैं इस आदमी को मार डालूंगा। मैं भी उतना ही गुस्से में जवाब दिया कि मेरे पास आओ।’ आपको बता दे सैफ अली खान की यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थीं। यह फिल्म तमिल फिल्म मिन्नाले का रीमेक थी।

Read More-‘पुष्पा 2’ देखने के लिए रेल की पटरी पर दौड़ा युवक,रौंदते हुए चली गई ट्रेन

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img