योगा करते समय समंदर की लहरों में डूबी 24 साल की एक्ट्रेस, हुई दर्दनाक मौत

दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह योग करती हुई नजर आ रही है लेकिन एक ही पल में उनकी दर्दनाक मौत हो जाती है।

140
Kamilla Belyatskaya Death

Kamilla Belyatskaya Death: रशियन एक्ट्रेस कमिला बेल्यात्साकाया की समंदर की लहरों में डूब कर मौत हो गई। 24 साल की एक्ट्रेस कमिला की दर्दनाक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस समंदर किनारे योगा कर रही थी योग करते समय समंदर की लहरें तेज हो गई और वह उसी में बहकर चली गई। इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह योग करती हुई नजर आ रही है लेकिन एक ही पल में उनकी दर्दनाक मौत हो जाती है।

समुद्र की लहरों में बही 24 साल की एक्ट्रेस

कमिला थाईलैंड के Koh Samui आयरलैंड पर योग कर रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी निकाले। जिसमें उनके साथ हुई घटना साफ-साफ दिखाई दे रही है। जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि वह अपनी रेड कलर की कार से निकलती है और पत्थरों के बीच योगा मेट बिछाकर योगा करने लगती हैं। तभी समंदर की लहरें तेज हो जाती है और उन्हें बहा कर ले जाती हैं। एक्ट्रेस की मौत का यह दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बेहद पसंद थी एक्ट्रेस को यह जगह

जिस जगह पर वह योगा कर रही थी वह जगह एक्ट्रेस को बहुत ही पसंद थी। यह बात उन्होंने खुद अपने फॉलोवर्स को बताई थी उन्होंने बताया था कि वह बार-बार इस जगह पर जाती हैं। उन्होंने इसे घर कहा था और धरती की बेस्ट जगह बताया था।

Read More-जुड़वा बच्चों की मां बनी ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता, वीडियो शेयर कर श्रद्धा आर्या ने दी गुड न्यूज