Monday, December 22, 2025

बेटे के जन्म के बाद पहला टेस्ट खेलेंगे रोहित? सामने आई बड़ी अपडेट

Rohit Sharma: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया था लेकिन पहले टेस्ट मुकाबले के लिए रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं। क्योंकि रोहित शर्मा की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मुकाबले के खेलने पर बड़ी अपडेट सामने आई है।

क्या पहला टेस्ट खेलेंगे रोहित?

बताया जा रहा है कि बीते दिन रोहित शर्मा के बेटे का जन्म हुआ है जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबले 22 नवंबर से खेला जाएगा। जिस कारण लोगों के मन में सवाल है कि क्या रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले में खेलेंगे? इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर रहेंगे बेटे के जन्म के बाद वह अपनी फैमिली के साथ रहेंगे। बीसीसीआई रोहित शर्मा के फैसले को मंजूर भी कर चुका है।

पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

पिछले काफी लंबे समय से खबरें चल रही थी कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका प्रेग्नेंट है लेकिन रोहित शर्मा ने इन खबरों पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया था लेकिन अब रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन चुके हैं और इस बात की जानकारी खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दी है। रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

Read More-रोहित शर्मा के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार पिता बने हिटमैन, सूर्यकुमार यादव ने दी बधाई

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img