Monday, December 22, 2025

‘उनकी क्या मजबूरी थी…’ तंबाकू का ऐड करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा

Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन विवादों की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया। अब इसी बीच कंगना रनौत का बॉलीवुड एक्टर्स पर गुस्सा फूट पड़ा है। कंगना रनौत ने हाल ही में तंबाकू का ऐड करने वाले एक्टर्स पर भड़ास निकाली है।

बॉलीवुड पर लगाया देश को बर्बाद करने का आरोप

अभी हाल ही में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स के काम पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘जब भी अपने देश के पेट में छूरा घोंपने की बात आती है तो वो हमेशा सबसे आगे रहते हैं। बॉलीवुड ने हमारे देश को खराब कर दिया है। उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। ये एक्टर्स अपनी नेटवर्थ दिखाते हैं और फिर तंबाकू एंडोर्स करते हैं। उनकी क्या मजबूरी थी कि वह स्क्रीन पर तंबाकू चबाने लगे। जब इंटरनेशनल एजेंडा आता है तो यह सब साथ में खड़े हो जाते हैं। वो पैसे के बदले में हमारे देश को धोखा देते हैं।’

फिल्म को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर कहा कि,’ये हमारा इतिहास है जिसे जानबूझकर हमसे छुपाया गया था। हमें इसके बारे में नहीं बताया गया था भले ही लोगों का जमाना नहीं है‌। मेरी फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन मिल गया है। चार इतिहासकारों ने हमारी फिल्म की निगरानी की है। हमारे पास उचित दस्तावेज है मेरी फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है। फिल्म पर बैन लगाने के लिए याचिकाओं के माध्यम से धमकी दी गई है। मुझे धमकियां मिली हैं।’

Read More-हाथों में चांद वाली मेहंदी… सिद्धार्थ की दुल्हन बनी अदिति राव हैदरी, 400 साल पुराने मंदिर में रचाई शादी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img