Pitru Photo Direction In Home: कल से पितृपक्ष शुरू होने वाले हैं। पितृ पक्ष के 15 दिनों में पूर्वजों के श्रद्धा और पिंडदान किया जाता है। ज्यादातर घरों में लोग अपने पूर्वजों यानी पितरों की तस्वीर लगाते हैं। लेकिन कभी-कभी तस्वीर लगाते समय गलती भी कर देते हैं उन्हें सही दिशा के बारे में ज्ञान नहीं होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हर दिशा में सही चीज रखी जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा रहती है बरकत रहती है लेकिन अगर गलत दिशा में चीज रखी जाए तो हमेशा नेगेटिविटी वास करती है। आज हम इस आर्टिकल में वास्तु शास्त्र के अनुसार पितरों की फोटो लगाने की सही दिशा के बारे में जानेंगे।
किस दिशा में लगानी चाहिए पितरों की फोटो
वास्तु शास्त्र के अनुसार पितरों की फोटो को लगाने के लिए शहीद दिशा दक्षिण दिशा मानी गई है। दक्षिण दिशा यम की दिशा होती है। दक्षिण दिशा में मृत पूर्वजों की तस्वीर लगाई जाती है। पितरों की फोटो भले ही पुरानी हो लेकिन उसे अच्छे से फ्रेम करवा कर लगाए। फोटो पर माला जरूर पहननी चाहिए इतना ध्यान रखें की फोटो टूटी या फूटी नहीं होनी चाहिए।
एक से ज्यादा नहीं लगानी चाहिए फोटो
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पितरों की ढेर सारी फोटो लगाना अशुभ माना जाता है। पूर्वजों की फोटो सिर्फ एक ही लगनी चाहिए। याद रखें कि पूर्वजों की फोटो कभी भी पूजा स्थल पर नहीं रखनी चाहिए। मृत पूर्वजों के श्राद्ध जरूर करने चाहिए । 17 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो रहे हैं और 2 अक्टूबर तक चलेंगे इस दौरान घर में पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण आदि अनुष्ठान किए जाते हैं।
Read More-गणेश विसर्जन पर रहेगा भद्रा का साया, जाने किस समय करें गणपति बप्पा को विसर्जित