Sunday, December 28, 2025

अजान के वक्त हिन्दू नहीं कर सकेंगे पूजा-पाठ, बांग्लादेश में जारी किया गया तुगलकी फरमान

Bangladesh News: बांग्लादेश में जब से नई सरकार बनी है तब से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। अब इसी बीच हिंदुओं को लेकर एक नया फरमान जारी कर दिया गया है जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदू जान के वक्त पूजा पाठ नहीं करेंगे। इसको लेकर नई सरकार के गृह मामलों के सलाहकार और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने फरमान जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि नमाज और जान के समय हिंदू समुदाय के लोगों पर भजन सुनने और लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध होंगा।

अजान और नमाज के समय नहीं कर सकेंगे पूजा

बांग्लादेश के गृह मंत्रालय की तरफ से हिंदू विरोधी आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि,’जान और नमाज के समय हिंदू समुदाय के लोग भजन नहीं सुनेंगे और लाउडस्पीकर नहीं बजाएंगे इतना ही नहीं पूजा पाठ भी नहीं करेंगे। यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो पुलिस उसे बगैर किसी वारंट के गिरफ्तार कर लेगी। अब नए फरमान के बाद दुर्गा पूजा पंडालों में पूजा पाठ और लाउडस्पीकर बजाने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है।

हिंदू अध्यापकों से लिया गया जबरन इस्तीफा

बांग्लादेश में जब से सरकार बदली है तब से 10 से अधिक हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी हो चुकी है। अभी तक 300 हिंदू परिवारों और उनके घरों पर हमले हो चुके हैं इतना ही नहीं अलग-अलग स्थान पर 49 हिंदू अध्यापकों से जबरन इस्तीफा लिया गया है। दूसरी तरफ हिंदुओं का कत्लेआम करने वाले आतंकवादियों को जेल से रिहा किया जा रहा है।

Read More-मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, आयुष्मान भारत स्कीम में शामिल होंगे 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग

Hot this week

इस्लाम में शराब हराम, लेकिन डॉलर के लिए जायज? पाकिस्तान ने 50 साल बाद उठाया ये बड़ा कदम

पाकिस्तान की 160 साल पुरानी मुर्री ब्रेवरी अब अंतरराष्ट्रीय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img