UP Politics: भारतीय जनता पार्टी से अपर्णा यादव के नाराज होने की अटकलें के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव का नाम लिए बिना ही एक बहुत बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए अपर्णा यादव का समर्थन किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भाजपा अंदरूनी अविश्वास का शिकार है।
अखिलेश यादव ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि,”46 में 56” का हास्यास्पद और अपुष्ट दावा करनेवाले, ऊपर से लेकर नीचे तक सभी प्रमुख पदों पर ‘100 में 100’ अपने ही लोग बैठाए हुए हैं। क्या वो अपने से इतर ‘औरों’ को इन पदों के लिए योग्य नहीं समझते हैं या फिर सिर पर लटकी हुई दिल्ली की तलवार की वजह से किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते हैं। भाजपा अंदरूनी अविश्वास का शिकार है। पदस्थापना, कार्रवाई, निर्णय और आदेश का आधार न्याय होना चाहिए, जाति नहीं।”
“46 में 56” का हास्यास्पद और अपुष्ट दावा करनेवाले, ऊपर से लेकर नीचे तक सभी प्रमुख पदों पर ‘100 में 100’ अपने ही लोग बैठाए हुए हैं। क्या वो अपने से इतर ‘औरों’ को इन पदों के लिए योग्य नहीं समझते हैं या फिर सिर पर लटकी हुई दिल्ली की तलवार की वजह से किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2024
महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद से खफा है अपर्णा यादव
आपको बता दे अभी हाल ही में अपर्णा यादव को योगी सरकार ने महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पद दिया है लेकिन इस पद के मिलने से अपर्णा यादव खुश नहीं है। दावा किया जा रहा है कि अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात भी कि वह फिर से सपा में जा सकती हैं। हालांकि अभी तक अपर्णा यादव ने नाराजगी की खबरों पर खुद चुप्पी नहीं तोड़ी है। आपको बता दे 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई थी।